scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal के बांकुरा में TMC दफ्तर में बम ब्लास्ट, बांग्लादेश के दौरे पर PM Modi! देखें शतक

Bengal के बांकुरा में TMC दफ्तर में बम ब्लास्ट, बांग्लादेश के दौरे पर PM Modi! देखें शतक

बंगाल के बांकुरा में टीएमसी दफ्तर में बम ब्लास्ट होने पर तृणमूल कांग्रेस ने लेफ्टर और कांग्रेस पर आरोप लगाया. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चिंता जताई है. बीजेपी ने बम ब्लास्ट के लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं को दोषी माना है. वहीं आरोप यह भी लगाए गए हैं कि टीएमसी दफ्तर में बम बनाया जा रहा था. वहीं बंगाल में बलरामपुर से टीएमसी उम्मीदवार शांतिराम महतो पर चुनाव से एक दिन पहले नोट बांटने का आरोप लगा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बंग्लादेश पहुंचे. वहां पीएम मोदी ने शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.

A blast took place at a TMC office in the Joypur area of Bengal's Bankura district. Governor Jagdeep Dhankar has expressed his concern about this blast. BJP has blamed the TMC saying the blast took place inside its office while its workers were "making bomb inside". At the same time, TMC candidate from Balrampur in Bengal, Shantiram Mahato. been accused of distributing notes a day before the election. For more news watch the video.

Advertisement
Advertisement