scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: पंजाब को दहलाने की धमकी, सीएम मान को मिली चिट्ठी

Top 100 News: पंजाब को दहलाने की धमकी, सीएम मान को मिली चिट्ठी

पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद की चिट्ठी से हड़कंप मच गया है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने चिट्ठी भेज मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिंदुओं की आस्था वाले केंद्रों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर लोधी के स्टेशन सुपरिटेंडेट को जैश की ये चिट्ठी रिसीव हुई है. आतंकी संगठन जैश ने रेलवे स्टेशनों पर भी विस्फोट की धमकी दी है वहीं पंजाब सीएम भगवंत मान की जान को भी खतरा बताया है. चिट्ठी मिलने के बाद से प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है, पुलिस हर ओर जांच कर रही है, सुरक्षा चाक-चौबंद की जा चुकी है, साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट किया गया है. देखें शतक आजतक

Terrorist organization Jaish-e-Mohammed has sent a letter threatening to blow up the centers of faith of Chief Minister Bhagwant Mann and Hindus. Terrorist organization Jaish has also threatened explosion at railway stations, while Punjab CM Bhagwant Mann's life has also been threatened. After receiving the letter, the state has been put on alert, police is investigating everywhere, security has been beefed up.

Advertisement
Advertisement