अग्निपथ योजना के खिलाफ सेना में नौकरी की कोशिश कर रहे अभ्यर्थियों ने आज भारत बंद बुलाया है. विपक्ष ने भी भारत बंद का मूक समर्थन किया है. आज भारत बंद से निपटने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है. RPF और GRP को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये गए हैं. कहा गया है कि हिंसा करने वालों पर कठोर धाराओं में केस दर्ज होंगे. इस बीच अब अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देश भर में हो रहा प्रदर्शन जनता के लिए जी का जंजाल बन चुका है. गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले रास्ते पर रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है जिसके बाद कई किलोमीटर लंबा जाम लग चुका है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देखें शतक आजतक.
Massive traffic snarl on the Sarhaul border at Delhi-Gurugram expressway as Delhi Police begins checking of vehicles in wake of Bharat Bandh against Agnipath Scheme, called by some organisations. Watch this video to know more.