scorecardresearch
 
Advertisement

वाराणसी में NIA की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया ISIS का सक्रिय सदस्य

वाराणसी में NIA की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया ISIS का सक्रिय सदस्य

वाराणसी में ISIS की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. यहां NIA ने ISIS के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान संदिग्ध से IED और विस्फोटक पदार्थ बनाने से संबंधित जानकारी लिखे नोट्स भी मिले हैं. साथ ही मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेनड्राइव जैसे सामान भी बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार संदिग्ध बासित कलाम सिद्दिकी अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर विस्फोटक ब्लैक पाउडर बनाने में जुटा था. यही नहीं वो ISIS के लिए कट्टरपंथी युवाओं को भर्ती करने का काम भी कर रहा था.

The NIA conducted raids at two locations in Varanasi and Delhi in connection with the ISIS 'Voice of Hind' module case and arrested a 24-year-old 'highly radicalised' man. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement