scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: Delhi में आतंक के मॉड्यूल का खुलासा, Pakistan में ट्रेनिंग लेकर आए आतंकी गिरफ्तार

शतक: Delhi में आतंक के मॉड्यूल का खुलासा, Pakistan में ट्रेनिंग लेकर आए आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली में आतंक के पाकिस्तानी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है. पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके 2 आतंकियों समेत 6 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. सबसे पहले सलेम नाम का संदिग्ध महाराष्ट्र से धरा गया है. पता चला है कि ओसामा और जीशान ने मस्कट से होते हुए पाकिस्तान जाकर आतंक की ट्रेनिंग ली है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि त्योहारों पर ये आतंकी IED धमाके की साजिश रच रहे थे. दिल्ली समेत यूपी और महाराष्ट्र में स्पेशल सेल ने चलाया ऑपरेशन जिसमें ये बड़ी सफलता हाथ लगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आतंकियों के पास से IED और RDX बरामद हुआ है साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और हाई क्वालिटी पिस्टल भी जब्त की गई है. देखिए शतक आजतक का ये एपिसोड.

The Delhi Police's Special Cell has busted a Pakistan-organised terror module and arrested six, including two Pakistan-trained suspected terrorists, officials said on Tuesday. The Delhi Police said that the group was planning to carry out major attacks in Maharashtra, Delhi and Uttar Pradesh during Navratri and Ramlila. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement