scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election 2020: बिहार में थमा पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर, देखें शतक

Bihar Election 2020: बिहार में थमा पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर, देखें शतक

बिहार में पहले चरण के आखिरी दिन सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी. सीएम नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव तक ने कई ताबड़तोड़ रैलियां की. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी यादव ने जाति का भी तड़का लगा दिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव के राज में सीना तानकर बाबू साहब के सामने गरीब बैठता था. तेजस्वी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि आरजेडी ने अगड़ी जातियों के आरक्षण का भी विरोध किया था. औरंगाबाद में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने चुनावी रैली में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण करने का वादा किया और कहा कि सरकार ने 370 हटा दिया. देखिए शतक, रोहित सरदाना के साथ.

Campaigning in phase 1 of Bihar Election 2020 ends today as the state goes to polls from October 28. Tejashwi Yadav, on the last day of campaigning before Bihar goes to polls in phase 1, said that Inflation is the biggest issue. BJP people used to wear a garland of onions. Watch Shatak.

Advertisement
Advertisement