बिहार चुनाव में 94 सीटों पर दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म हो गया है. एनडीए और महागठबंधन के दिग्गजों ने एक के बाद एक लगातार कई रैलियां कीं. पीएम मोदी ने चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने आरजेडी के शासनकाल को जंगलराज बताया. पीएम मोदी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान से विपक्ष में बौखलाहट है, अब में गाली देकर विपक्षी चुप कराना चाहते हैं. पीएम मोदी ने अपने चुनावी रैली में एक बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का भी जिक्र किया, जिसमें उसने मोदी सरकार की तारीफ की थी. देखिए शतक, सईद अंसारी के साथ.
Before the campaigning for the second phase of Bihar Assembly elections comes to an end on Sunday evening, Prime Minister Narendra Modi will address four back-to-back rallies in the state during the day to garner support for the NDA candidates in the state. Watch Shatak.