scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: UP Election पर Delhi में BJP की अहम बैठक, पार्टी के दिग्गज नेता और मंत्री होंगे शामिल

शतक: UP Election पर Delhi में BJP की अहम बैठक, पार्टी के दिग्गज नेता और मंत्री होंगे शामिल

मिशन यूपी में जुटी बीजेपी की आज दिल्ली में अहम बैठक हो रही है. दिल्ली बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी लखनऊ से दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली की अहम बैठक में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी शिरकत करेंगे. दिल्ली में मिशन यूपी को लेकर हो रही अहम बैठक से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे, दोनों कोरोना संक्रमित हैं. यूपी चुनाव पर जेल में बंद माफिया के असर को लेकर पुलिस सतर्क है, मुख्तार अंसारी और रिजवान जहीर जैसे डॉन पर नजर होगी. पंजाब में किसानों की दो पार्टियों मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं, संयुक्त समाज मोर्चा और संयुक्त संघर्ष समिति ने इसके संकेत दिए हैं. देखें शतक आजतक.

BJP will have an important meeting in Delhi today for Mission UP. CM Yogi left for Delhi from Lucknow to attend the Delhi meeting. UP BJP President Swatantradev Singh will also attend the meeting of Delhi. BJP President JP Nadda and Defense Minister Rajnath Singh will virtually join the meeting, both are corona infected. Watch Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement