scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: UP में BJP की जन विश्वास यात्रा शुरु, 6 जगहों से पार्टी दिग्गजों ने दिखाई हरी झंडी

शतक: UP में BJP की जन विश्वास यात्रा शुरु, 6 जगहों से पार्टी दिग्गजों ने दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी की जन विश्नास यात्रा को हरी झंडी दिखाई है. ना सिर्फ नड्डा बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के तमाम दिग्गजों ने यूपी में रथ यात्रा को रवाना करके जनता का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहे हैं. अंबेडकरनगर से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रथ यात्रा को दौरान सीएम योगी की जमकर तारीफ की. नड्डा ने पिछली अखिलेश सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि SP राज में अपराधी खुलेआम घूमते थे, उनलोगों ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी. देखिए शतक आजतक का ये एपिसोड.

Bharatiya Janata Party (BJP) has kick started its 'Jan Vishwas Yatra' from six places in the state from Sunday. Yatras was taken out from Bijnor, Mathura, Jhansi, Ghazipur, Ambedkar Nagar and Ballia. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement