scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: BJP नेता ने करीना कपूर से की प्रियंका गांधी की तुलना

शतक आजतक: BJP नेता ने करीना कपूर से की प्रियंका गांधी की तुलना

शतक आजतक में अब तक की बड़ी खबरों में देखिए, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री पर विवादास्पद बयान दिया है. शनिवार को  इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रियंका की तुलना करीना कपूर और सलमान खान से करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास नेता नहीं है, इसलिए वो चॉकलेटी चेहरे के माध्यम से चुनाव में जाना चाहते हैं, ये उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी को दिखाता है. कोई करीना कपूर के माध्यम से चुनाव में जाना चाहता है, कोई सलमान का, कभी प्रियंका गांधी को ले आते हैं.

Look at the big news so far in the present day, BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya has made a controversial statement on Priyanka Gandhi entry into politics. During a press conference in Indore on Saturday, he compared Priyanka to Kareena Kapoor and Salman Khan. BJP leader said that the entry of Priyanka Gandhi into politics shows the Congress party does not have confidence and strong leaders to field in the 2019 Lok Sabha polls. For this reason, it wants to fight polls through these chocolatey faces.

Advertisement
Advertisement