पुणे में बीजेपी विधायक ने कोरोना नियमों का उड़ा मखौल, बेटी की शादी के कार्यक्रमों में जुटाई भीड़, नाच-गाने में खुद भी रहे शामिल. वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुणे पुलिस. विधायक महेश लांडगे समेत 60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज. 6 जून को है विधायक की बेटी की शादी, 30 मई के कार्यक्रम में उमड़ी थी भीड़. न किसी के चेहरे पर मास्क दिखा न सोशल डिस्टेंसिंग, मेहमानों की तादाद भी अनुमति से कई गुना ज्यादा. दिल्ली में शराब की होम डिलिवरी को मोबाइट एप और वेबसाइट के जरिए भी मिली मंजूरी, पहले ईमेल या फैक्स के जरिए हो सकता था ऑर्डर. देखें शतक आजतक.
A legislator from Pimpri-Chinchwad and member of the Bharatiya Janata Party (BJP), and over 60 others were booked for violating Covid norms after a video of them celebrating at his daughter’s pre-wedding function surfaced online.