scorecardresearch
 
Advertisement

राष्ट्रपति पर टीएमसी मंत्री के विवादित बोल पर बवाल, देखें शतक आजतक

राष्ट्रपति पर टीएमसी मंत्री के विवादित बोल पर बवाल, देखें शतक आजतक

राष्ट्रपति द्रोपदि मुर्मू पर विवादित बयान के बाद टीएमसी नेता अखिल गिरि के खिलाफ बीजेपी सड़क पर उतर आई. प. बंगाल में जगह जगह प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. अखिल गिरि का पुतला फूका गया और जमकर नारेबाजी की गई. बीजेपी अखिल गिरि के इस्तीफे की मांग कर रही है तो वहीं टीएमसी ने अखिल गिरि से किनारा कर लिया है. बीजेपी ने अखिल गिरि पर राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगाया है. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

BJP has irked over the controversial statement of TMC leader Akhil Giri on President of India Draupadi Murmu. West Bengal BJP MP Saumitra Khan has written to the National Commission for Women (NCW) seeking action against TMC leader. While BJP has staged protest as well. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement