scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स केस में BJP नेता Pamela Goswami को राहत नहीं, किसान आंदोलन को लेकर केंद्र पर भड़कीं प्रियंका गांधी! देखें शतक

ड्रग्स केस में BJP नेता Pamela Goswami को राहत नहीं, किसान आंदोलन को लेकर केंद्र पर भड़कीं प्रियंका गांधी! देखें शतक

ड्रग्स केस में फंसी पश्चिम बंगाल बीजेपी की नेता पामेला गोस्वामी को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. पामेला 25 फरवरी तक पुलिस रिमांड में रहेंगी. पामेला गोस्वामी ने साजिश का आरोप लगाया है और सीआईडी जांच की मांग की है. उन्होंने बीजेपी नेता राकेश सिंह पर फंसाने का आरोप लगाया है. वहीं बंगाल चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गी ने पामेला पर बयान दिया कि तृणमूल कांग्रेस बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा चुकी है. वहीं टूलकिट केस में आरोपी दिशा रवि की जमानत याचिका पर सुनवाई खत्म हो गई है. कोर्ट 23 फरवरी को फैसला सुनाएगा. वहीं प्रियंका गांधी ने किसान महापंचायत में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. देखें शतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

An NDPS court in Kolkata has sent youth BJP leader Pamela Goswami to police custody till February 25 in connection with a possession of drugs case. Bengal state secretary of BJP's youth wing Bharatiya Janata Yuva Morcha, Pamela Goswami was arrested in possession of cocaine on Friday. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement