महिला बॉक्सिंग के वेल्टरवेट वर्ग में भारत की लवलीना बोर्गोहेन की आज टर्की की खिलाड़ी से सेमीफाइनल की भिड़ंत. आज का मुकाबला जीतने पर ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनेंगी लवलीना, कम से कम कांस्य पदक पहले ही पक्का. लवलीना के पिता सुबह- सुबह आए थे मंदिर , बेटी की जीत के लिए की प्रार्थना. लवलीना के गांव में जबरदस्त उत्साह, गांव की बेटी के लिए जीत का जोश. कुश्ती में भारत का शानदार प्रदर्शन, 57 किलो में रवि दहिया पहुंचे सेमीफाइनल में. रवि दहिया का क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया से था मुकाबला, वैंगेलोव को 14-4 से हराया. पहलवान दीपक पूनिया भी सेमीफाइनल पहुंचे, 86 किलो वर्ग का था मुकाबला. दीपक पुनिया ने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से पराजित किया, आखिरी सेकंड में दांव लगाकर दो अंक जुटाए. टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी के सेमीफाइनल में आज भारत और अर्जेंटीना का मुकाबला, दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा मैच. देखें शतक आजतक.
Boxer Lovlina Borgohain has already secured a medal for Team India in the Tokyo Olympics. The 23-year-old Assamese boxer will be competing against world champion Busenaz Surmeneli of Turkey. Watch top headlines.