पश्चिम बंगाल के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी घोषणापत्र जारी किया है. अमित शाह ने नौकरियों में महिलाओं के 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया है. बंगाल की लड़कियों के लिए केजी से पीजी तक की शिक्षा बीजेपी ने मुफ्त दिलाने का वादा किया है. अमित शाह ने संकल्प पत्र पढ़ते हुए कहा कि महिष्य, तेली और दूसरे समुदाय को ओबीसी कैटेगरी में लाया जाएगा. वहीं अमित शाह ने यह भी कहा है कि बंगाल सरकार की पहली कैबिनेट में सीएए लागू कर दिया जाएगा. वहीं मुंबई पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी पर महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मचा है. शरद पवार के घर दिल्ली में महाअघाड़ी नेताओं की बड़ी बैठक चल रही है. देखें शतक, सईद अंसारी के साथ.
The BJP released its manifesto for the upcoming West Bengal assembly elections in Kolkata on Sunday. Called 'Sonar Bangla Sankalp Patra 2021', the manifesto was unveiled by Union Home Minister Amit Shah. He said that CAA to be implemented in the first Cabinet meeting. Watch Shatak.