scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Security Breach के लिए कैप्टन अमरिंदर ने CM चन्नी को ठहराया जिम्मेदार, देखें शतक

PM Modi Security Breach के लिए कैप्टन अमरिंदर ने CM चन्नी को ठहराया जिम्मेदार, देखें शतक

पंजाब में पीएम मोदी सुरक्षा में चूक पर तफ्तीश जारी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम फिरोजपुर पहुंची है, डिप्टी कमिश्नर के साथ मीटिंग भी हुई. पीएम की सुरक्षा में चूक पर पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जिम्मेदार हैं. अमरिंदर सिंह का आरोप है कि पीएम की वापसी से पंजाब को 42 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. उन्होंने सिद्धू,चन्नी, केजरीवाल पर झूठे चुनावी वादे का भी आरोप लगाया है. अलग अलग शहरों में BJP ने मशाल यात्रा निकाली, पंजाब में पीएम की सुरक्षा में सेंध को लेकर कांग्रेस के खिलाफ हल्लाबोल किया गया. देखें शतक आजतक.

A team of the Union Home Ministry has reached Ferozepur to investigate PM Modi's security lapse. Former Punjab CM Captain Amarinder Singh has accused CM Charanjit Singh Channi and Home Minister Sukhjinder Singh Randhawa of the lapse in the security of PM Modi. Amarinder Singh alleges that Punjab has suffered a loss of 42 thousand crores due to the return of PM. Watch Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement