आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ शुरू हो गई है. सीबीआई मुख्यालय में यह पूछताछ की जा रही है. मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद कल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड भी मिली थी. आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी. देखें शतक.
CBI has begun its investigation with Manish Sisodia who has been arrested in the Delhi liquor scam. The interrogation is being done on the basis of evidences found in the liquor scam, at CBI headquarters. Watch Shatak Aajtak.