scorecardresearch
 
Advertisement

आज मनीष सिसोदिया का लॉकर खोलेगी CBI, देखें शतक आजतक

आज मनीष सिसोदिया का लॉकर खोलेगी CBI, देखें शतक आजतक

दिल्ली में शराब घोटाले की जांच को लेकर तनातनी बढ़ती जा रही है. अब तक इस मामले में मनीष सिसोदिया के कई करीबियों से पूछताछ हो चुकी है. साथ ही उनके घर पर 14 घंटे तक सीबीआई रेड भी चली थी. इस सब के बीच सिसोदिया ने एक और बड़ा दावा कर दिया है. सिसोदिया का कहना है कि आज सीबीआई उनके बैंक लॉकर चेक करने आने वाली है. ट्वीट कर मनीष सिसोदिया ने कहा है कि CBI हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है.

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia on Monday claimed that the "Central Bureau of Investigation (CBI) is going to come to see his bank locker". Watch top headlines.

Advertisement
Advertisement