scorecardresearch
 
Advertisement

Farm Laws पर केंद्र के खिलाफ Congress की मोर्चाबंदी, Farmers के साथ सरकार की बैठक कल! देखें शतक

Farm Laws पर केंद्र के खिलाफ Congress की मोर्चाबंदी, Farmers के साथ सरकार की बैठक कल! देखें शतक

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस किसान प्रदर्शनकारियों के साथ कदम-ताल मिलाती नजर आ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बुकलेट जारी कर उसका नाम खेती का खून रखा है. कृषि कानूनों को बुकलेट को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को 84 के दंगों की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खून से बहुत प्यार है. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. कल किसानों और सरकार के बीच दसवें दौर की बातचीत होगी. किसान आंदोलन बीते 55 दिनों से जारी है. देखें शतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Condemning the Centre's new farm laws yet again, Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday said the three agri laws are designed to "destroy" the agriculture sector. He asserted that the only solution to the farmers' issue is to repeal the legislation. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement