चीन लगातार सीमा पर अशांति पैदा कर रहा है. एलएसी पर चीन घुसपैठ की साजिशो में जुटा है लेकिन भारतीय सूझबूझ से हर बार चीन को मुंह की खानी पड़ जा रही है. बीती रात चीन के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारत के वीर जवानों ने नाकाम कर दिया. अंधेरे का फायदा उठाकर चीनी फौजी आगे बढ़ रहे थे लेकिन जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. काला टॉप और हैलमेंट इलाके में भारतीय जवानों ने सक्रियता बढ़ा दी है. देखिए शतक.