ताइवान के करीब चीन ने अपना सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. ताइवान के लिए ये सैन्य अभ्यास एक खतरे की आहट हो सकता है. मिसाइलों और टैंकों के साथ चीनी सेना का ये अभ्यास शुरू हुआ. ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी गई और ताइवान का एयर स्पेस बंद कर दिया गया. चीन ने युद्धाभ्यास के लिए तैनात किए दर्जनों टैंक. चीन के लड़ाकू विमान भी युद्धाभ्यास में शामिल हैं. घंटों गरजती रहीं ताइवान के करीब की सरहद चीन ने पहले ही कर दिया था युद्धाभ्यास का ऐलान। नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद बढा तनाव.