कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर बढ़ा बवाल, बीजेपी का आरोप, कांग्रेस को हिंदुओं से नफरत. किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से करने पर भड़की बीजेपी- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले गौरव भाटिया- राहुल,सोनिया के इशारे पर हिंदुओं का अपमान. पंजाब विधानसभा में BSF के अधिकार क्षेत्र पर केंद्र के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पास- बीजेपी छोड़ सभी दल पक्ष में. पंजाब विधानसभा में सीएम चन्नी के भाषण के दौरान हंगामा, सिद्धू समर्थक नेताओं और अकाली विधायकों में झड़प की आई नौबत. विधानसभा में हंगामे पर सीएम चन्नी पर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया का आरोप-कहा,अहंकारी हैं मुख्यमंत्री. नवजोत सिद्धू ने विपक्ष पर किया पलटवार, कहा - विधानसभा में हंगामा पूर्वनियोजित. देखें शतक आजतक.
Controversy on senior Congress leader Salman Khurshid's book, BJP attacked congress. A resolution passed in Punjab Assembly against Centre's decision on BSF's jurisdiction, all parties except BJP in favor. During the speech of CM Channi in the Punjab Assembly, there was a clash between Sidhu supporters and Akali MLAs. Navjot Sidhu said that the uproar in the assembly was pre-planned. Watch Shatak Aaj Tak.