दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट हो गया है. सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है. आज शाम या फिर कल सुबह तक रिपोर्ट आ सकती है. केजरीवाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं. सीएम केजरीवाल ने सारी बैठकें और मुलाकातें रद्द कर दी थीं. एलजी के साथ होने वाली DDMA की बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करेंगे सीएम की नुमाइंदगी. दिल्ली में कोरोना के संक्रमण को लेकर एलजी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. दोपहर 3 बजे मीटिंग होगी. देखें वीडियो.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, who on Sunday developed a fever and sore throat, has undergone a test for the novel coronavirus to check if he has contracted the infection. Arvind Kejriwal coronavirus test reports are expected either tonight or on Wednesday morning. Watch video.