scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: शपथ के बाद एक्शन में दिखे Bhagwant Mann, सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा

शतक: शपथ के बाद एक्शन में दिखे Bhagwant Mann, सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा

भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री का कामकाज संभाल लिया है. शपथ लेने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ के सिविल सचिवालय में पदभार ग्रहण कर लिया. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान एक्शन में दिखे. चंडीगढ़ सचिवालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में भगवंत मान ने पंजाब के सीएम पद की शपथ ली और पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बने. पंजाब में कांग्रेस को लेकर कोहराम जारी है, आलाकमान के मांगने के बाद नवजोत सिद्धू ने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा. पंजाब कांग्रेस के सांसदों के साथ सोनिया गांधी ने बैठक की. सूबे में पार्टी की हार को लेकर पार्टी अध्यक्ष ने मंथन किया. देखें शतक.

Bhagwant Mann has taken over as the Chief Minister of Punjab. After taking the oath, he took charge of the Civil Secretariat of Chandigarh. Bhagwant Mann was seen in action after the oath. Navjot Sidhu sent his resignation to Sonia Gandhi. Sonia Gandhi held a meeting with Punjab Congress MPs. Watch Shatak.

Advertisement
Advertisement