बंगाल में फुल स्पीड में है चुनावी घमासान, मालदा की रैली में ममता बनर्जी पर योगी ने जमकर साधा निशाना. ममता राज पर यूपी के सीएम का ताबड़तोड़ वार, बोले-गुंडो, गो तस्करों और भ्रष्टाचारियों को बचाती है राज्य सरकार. मालदा में योगी ने पूजा पंडालों पर प्रतिबंध भी दिलाई याद, कहा-महीने भर में हो जाएगा पूर्ण परिवर्तन. मालदा में यूपी के सीएम योगी ने उठाया लव जेहाद का मुद्दा, सियासी हिंसा और आतंकवाद की भी चर्चा. फुरफुरा शरीफ के पीरजादाओं में सियासी भिड़ंत, अब्बास सिद्दिकी को चाचा तोहा सिद्दीकी ने बताया बच्चा. तोहा सिद्धिकी ने किया TMC को समर्थन का ऐलाव, भतीजे अब्बास सिद्दिकी बोले- उनकी हर बात मेरे लिए आशीर्वाद. देखें शतक आजतक.
Uttar Pradesh Chief (UP) Minister Yogi Adityanath addressing public rally in Malda district in poll-bound West Bengal, hit out at the West Bengal government over 'love jihad' and cow smuggling. Yogi Adityanath said that the West Bengal government is unable to stop cow smuggling and “love jihad“ due to appeasement politics in the state.