scorecardresearch
 
Advertisement

दो दिन के Kashmir दौरे पर Rahul Gandhi, श्रीनगर में पार्टी के नए दफ्तर का करेंगे उद्घाटन, देखें शतक

दो दिन के Kashmir दौरे पर Rahul Gandhi, श्रीनगर में पार्टी के नए दफ्तर का करेंगे उद्घाटन, देखें शतक

राहुल गांधी आज से दो दिन से जम्मू कश्मीर दौरे पर. कल पार्टी के नए दफ्तर का करेंगे उद्घाटन. साथ ही हजरतबल दरगाह जाने का भी कार्यक्रम है. वहीं दिल्ली में नाबालिग के साथ हुए अपराध का मामला संसद तक पहुंचा, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने दिया राज्यसभा में इसको लेकर शून्यकाल का नोटिस दिया. उधर ओवैसी ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. हज हाउस के विरोध में महापंचायत बुलाने के मामले पर दिया है नोटिस. इसके अलावा 10 विपक्षी दलों ने साझा वीडियो जारी कि है, जिसमें प्रधानमंत्री पर अपनी बात नहीं सुनने का आरोप लगाया है. अन्य खबरों के लिए देखें वीडियो.

Congress leader Rahul Gandhi will be on a two-day visit to Srinagar from today during which he will inaugurate the party's Jammu and Kashmir headquarters and meet Congress workers. At the same time, the matter of crime against a minor in Delhi reached Parliament, AAP MP Sanjay Singh gave Zero Hour notice in Rajya Sabha regarding this. Watch this video for other news.

Advertisement
Advertisement