scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में फिर पैर पसार रहा Corona, लापरवाह दिखे लोग | शतक आजतक

Delhi में फिर पैर पसार रहा Corona, लापरवाह दिखे लोग | शतक आजतक

दिल्ली में कोरोना के 180 नए मामलों से हड़कंप मच गया है. राजधानी में कोरोना के 782 एक्टिव कोरोना केस हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल ने कोरोना को लेकर अफसरों को दिए गए दिशानिर्देश में कहा है कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन करवाएं. उधर, कोरोनी की तीसरी लहर की आशंका के बीच राजधानी दिल्ली में लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. क्रिसमस और न्यू इयर के मद्देनजर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है. कोविड का ओमिक्रॉन वैरिएंट 17 राज्यों तक पहुंच चुका है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 20 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल मामले 108 हो गए हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक.

Delhi on Friday reported 180 fresh Covid-19 cases taking the active caseload to 782. The positivity rate jumped to 0.29 per cent while 82 patients recovered from the infection in the last 24 hours. Delhi has so far detected a total of 57 Omicron cases. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement