scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 2716 नए मामले, देखें शतक

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 2716 नए मामले, देखें शतक

देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम होती जा रही है. नए साल पर दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हुआ है. 24 घंटे में 2716 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक शख्स की मौत हो गई है. दिल्ली और मुंबई में कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. मुंबई ने भी खतरे का सायरन बज गया है, महज 24 घंटे में तिरसठ सौ से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, वहीं एक की मौत हो गई. जहां एक दिन में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 6347 तक पहुंच गया है. मुंबई में भी एक हजार नए केस बढ़े हैं. महाराष्ट्र में कुल 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, डिप्टी सीएम अजीत पवार ने इसकी जानकारी दी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

The Omicron coronavirus variant dampened New Year festivities around much of the world. In India, the celebrations remained a low-key affair amid curfews and restrictions in many states. Coronavirus has spiked in Delhi and Mumbai. Delhi has recorded 2,716 fresh Covid-19 cases in the last 24 hours. The positivity rate stands at 3.64 percent. Mumbai has reported 6,347 new Covid-19 cases and 1 death in the last 24 hours. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement