दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. अब 17 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. दिल्ली में 12 अप्रैल के बाद एक दिन में कोरोना के सबसे कम केस आज दर्ज हुए हैं. 24 घंटे में 13,336 लोग बीमार हुए हैं, वहीं 273 की मौत हो गई है. दिल्ली में कल से मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी. दिल्ली में सख्ती बढ़ा दी गई है. शादी के कार्यक्रमों में महज 20 लोग ही शिरकत अब कर सकेंगे. वहीं यूपी में के नोएडा समेत 11 अन्य जिलों में 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकारण शुरू होगा. 7 जिलों में पहले से ही वैक्सिनेशन जारी है. देखें शतक.
Delhi is battling against the Coronavirus crisis. The Delhi government on Sunday decided to extend the ongoing lockdown by another week because of the prevailing Covid-19 situation. The lockdown will remain in force till 5 am on May 17. Uttar Pradesh to start vaccination for all above than 18 in 11 more districts. Watch this episode of Shatak Aajtak.