दिल्ली में ऑक्सीजन संकट पर हाई कोर्ट ने बेहद तल्ख टिप्पणी की है. हाई कोर्ट ने कहा है कि केजरीवाल सरकार का सिस्टम फेल है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर स्थिति नहीं संभली तो केंद्र से हम स्थिति देखने को कहेंगे. वहीं कोर्ट ने ऑक्सीजन संकट का जिक्र करते हुए कहा कि यह समय गिद्धों की तरह बर्ताव करने का नहीं है. हाई कोर्ट ने कहा है कि रिफलिंग प्लांट को सरकार अपने कब्जे में ले और कालाबाजारी पर रोक लगाए. वहीं कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से सख्त सवाल किया है. कोर्ट ने पूछा है कि संसाधनों का इस्तेमाल किस तरह से हो रहा है. वहीं वैक्सीन की कीमतों पर भी कोर्ट ने सवाल पूछा है. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.
The Delhi High Court on Tuesday pulled up the Delhi government and said that it is a consistent complaint against them that hospitals are not being supplied with oxygen. The high court said if the oxygen refillers are not falling in line then it’s time to take action against them. Take them into custody. Take over the plant. Watch the Shatak Aajtak.