देश में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच पीएम मोदी की अहम बैठक जारी है. कोरोना को लेकर पीएम मोदी चर्चा कर रहे हैं. इस बैठक में मंत्रालयों के अफसरों से बातचीत हो रही है और हालातों पर मंथन किया जा रहा है. वहीं पीएम मोदी की अपील के बाद जूना अखाड़ा ने कुंभ समापन का फैसला कर लिया है. डॉक्टर हर्षवर्धन ने दावा किया है कि देश में वैक्सिनेशन की कमी नहीं है. 14 करोड़ 15 लाख वैक्सीन की डोज आ सप्लाई की गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण में उछाल देकने को मिला है. एक दिन में 24 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 34 हजार नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1,341 लोगों ने जान गंवा दी है. देखें शतक.
Prime Minister Narendra Modi chairs a crucial review meet on the COVID-19 situation in the country. PM meets top officials across ministries and discusses on vaccine situation. No end to covid woes in the national capital. Delhi CM Kejriwal says that the state has reported around 24,000 new cases in the last 24 hours which is the highest single-day surge since the outbreak of the pandemic. Watch the Shatak know more.