scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 3 हजार 846 नए मामले, देखें शतक

Delhi: कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 3 हजार 846 नए मामले, देखें शतक

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में में 3 हजार 846 नए केस पाए गए. इसके अलावा 235 मरीजों की मौत भी सामने आई है. वहीं राजधानी में 24 घंटे में 9 हजार 427 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. यहां एक दिन में में 7 हजार 336 नए केस और 282 लोगों की मौत रिकार्ड की गई है. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

Corona cases dropped significantly in the national capital Delhi. In the last 24 hours, 3 thousand 846 new cases were found in the state. Also, 235 patients lost their lives from this virus. Apart from this, Uttar Pradesh recorded 7 thousand 336 new cases and 282 deaths in one day. Watch this video for other news.

Advertisement
Advertisement