scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: दिल्ली में कोरोना केस 53 हजार के पार, अब तक 2035 मरीजों की मौत

शतक: दिल्ली में कोरोना केस 53 हजार के पार, अब तक 2035 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 हजार के आंकेड़ को भी पार कर गई है और अब तक 2 हजार 35 मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोरोना इलाज चल रहा है. उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दिया गया है. कल शाम सत्येन्द्र जैन को तबियत बिगड़ने के बाद मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, फिलहाल बुखार नहीं, रखा गया आईसीयू में. देखिए शतक आजतक.

National capital COVID-19 cases continue to rise. Cases count crosses the mark of 53 thousand with 2035 deaths. Delhi health minister Satyendra Jain health condition stable, plasma therapy treatment given. He is out of COVID-19 fever. India COVID-19 tally reaches 3,95,048 cases. Watch the Shatak know the latest news of the day.

Advertisement
Advertisement