दिल्ली और महाराष्ट्र में सोमवार से दूसरे फेज के अनलॉक की प्रकिया की शुरूआत हो रही है. दिल्ली में ऑड ईवन के हिसाब खुलेंगे बाजार और मॉल खुलेंगे. इसके अलावा निजी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता देने को कहा गया है. तो मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता से चलेगी. वहीं महाराष्ट्र महाराष्ट्र में भी कल से पांच स्तरीय अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. संक्रमण दर के हिसाब से 5 लेवल में बांटे गए जिले. लेवल एक वाले जिलों में सबसे ज्यादा सरकारी और निजी दफ्तरों को खोलने की इजाजत दी गई है.
Maharashtra and Delhi government to give relaxation in restriction as corona cases started reducing. Markets and malls will open in Delhi according to odd-even. Apart from this, private offices have been asked to give priority to work from home. On the other hand, the process of five-level unlock is starting on June 7 in Maharashtra. Watch video.