scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में मास्क न पहनने वालों पर सख्ती जारी, एक दिन में कटे 2128 चालान, देखें शतक आजतक

Delhi में मास्क न पहनने वालों पर सख्ती जारी, एक दिन में कटे 2128 चालान, देखें शतक आजतक

देशभर में कोरोना के लगातार तीन लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं. हालात काफी चिंताजनक बनी हुई है. अस्पतालों में दवाओं और ऑक्सीजन की लगातार कमी देखी जा रही है. ऐसे में दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. राजधानी में मास्क न पनने को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई. गुरूवार को मास्क न पहनने पर प्रशासन की तरफ से कुल 2128 चालान काटे गए. वहीं उत्तर प्रदेश में अब शनिवार और रविवार के साथ-साथ शुक्रवार को भी पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

India is witnessing over three lakh cases of corona continuously. The situation remains very worrying. Shortage of medicines and oxygen erupts in the hospitals. In such a situation, strictness has been increased in Delhi for following the Corona Guideline. On Thursday, 2128 fined for not wearing masks by the administration. Watch video.

Advertisement
Advertisement