scorecardresearch
 
Advertisement

गुरुग्राम में ऑक्सीजन खत्म होने से 4 मरीजों की मौत, Delhi में बढ़ा एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन! देखें शतक

गुरुग्राम में ऑक्सीजन खत्म होने से 4 मरीजों की मौत, Delhi में बढ़ा एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन! देखें शतक

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित कथूरिया अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. मरीजों की मौत के बाद परिवार वालों का गुस्सा फूटा. सुबह 11 बजे ही कथूरिया अस्पताल में ऑक्सजीन खत्म हो गई थी. प्रशासन को बार-बार जानकारी देने के बाद भी ऑक्सीजन सप्लाई नहीं दी गई. वहीं हरियाणा के रेवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में 4 मरीजों की मौत हुई है. गुरुग्राम में धारा 144 लागू किया गया है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी लिखकर ऑक्सीजन के लिए सहयोग मांगा है. वहीं दिल्ली में कोरोना के खतरे के चलते एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. तीन मई की सुबह तक जारी रहेगी पाबंदी. देखें शतक, सईद अंसारी के साथ.

The Delhi government on Sunday extended the ongoing lockdown by another week owing to the surge in the Covid-19 cases. Amid the oxygen shortage in several parts of the country, Gurugram's Kathuria Hospital has claimed that four patients died due to a lack of oxygen. The hospital claimed that the oxygen supply was over by 11 am today. The hospital further claimed that it didn't get an oxygen supply despite repeated requests to the district administration. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement