scorecardresearch
 
Advertisement

मुख्यमंत्रियों संग बैठक में कोरना पर क्या की पीएम मोदी ने चर्चा? देखें शतक

मुख्यमंत्रियों संग बैठक में कोरना पर क्या की पीएम मोदी ने चर्चा? देखें शतक

कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है. महामारी पर मचे कोहराम के बीच मोदी सरकार एक्शन मोड में है. दो राउंड में कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने बातचीत की. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन का पूरा प्लान साझा किया. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि हर नागिरक को कोविड वैक्सीन का टीका दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि जिले और ब्लॉक स्तर पर टीम का गठन होगा. देखिए शतक, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday held a virtual coronavirus review-meet with chief ministers where he discussed the present coronavirus situation in the country. The latest high-level meeting to review the status and preparedness of Covid-19 response and management had a special emphasis on eight high focus states- Haryana, Delhi, Chhattisgarh, Kerala, Maharashtra, Rajasthan, Gujarat and West Bengal. Watch Shatak.

Advertisement
Advertisement