देश में ओमिक्रॉन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के नए केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में ओमिक्रॉन के केस 1200 पार हो गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 केस हो गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए, 7,585 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इससे पहले 30 दिसंबर को 13,154 और 29 दिसंबर को 9,195 केस आए थे. यह दिखाता है कि कोरोना फिर बढ़ रहा है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक.
India logged 16,764 new Covid cases, a little over 27% than yesterday, while the active cases rose to 91,361. Watch the video for more information.