scorecardresearch
 
Advertisement

18 साल से ऊपर के लोगों को लगेगी Covid वैक्सीन, यूपी में फिलहाल नहीं लगेगा Lockdown! देखें शतक

18 साल से ऊपर के लोगों को लगेगी Covid वैक्सीन, यूपी में फिलहाल नहीं लगेगा Lockdown! देखें शतक

देश में बढ़ते कोरोना संकट के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया गया है. देश में 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. कोरोना से बिगड़ते हालात पर पीएम मोदी ने डॉक्टरों से साथ अहम बैठक की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. राज्यों को वैक्सीन कंपनियों से सीधे वैक्सीन लेने की इजाजत दे दी गई है. अब राज्य सरकारें जरूरत के हिसाब से वैक्सीन ले सकेंगी. वहीं उत्तर प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में लॉकडाउन लगाया जाए. देखें शतक, सईद अंसारी के साथ.

The Covid-19 vaccination drive will open for all persons above 18 years from May 1. The decision was taken during a meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi on Monday. Emphasising that the livelihood of the poor needs to be saved, the Yogi Adityanath-led Uttar Pradesh government has refused to impose the lockdown ordered by the Allahabad High Court in five cities of the state. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement