scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: Christmas और New Year के जश्न के लिए Delhi में जमावड़े पर रोक

शतक: Christmas और New Year के जश्न के लिए Delhi में जमावड़े पर रोक

कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है, दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए जमावड़े पर रोक लगा दी है. इसको लेकर कल सुबह दिल्ली के सीएम ने समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में केजरीवाल कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का जायजा लेंगे. मुंबई में भी नए साल और क्रिसमस के लिए BMC ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इसके तहत 200 से ज्यादा लोगों के आयोजन के लिए इजाजत लेनी होगी. वहीं देश में ओमिक्रॉन के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. कुल केस का आंकड़ा 229 पर पहुंच गया और दिल्ली में 57 मरीज पाए गए हैं. देखिए शतक आजतक का ये एपिसोड.

In view of the rapid-rising Omicron cases in India, the Delhi government has announced the guidelines to restrict the gatherings on Christmas and New Year in the national capital. the Delhi Disaster Management Authority (DDMA) prohibited all cultural events and mass gatherings for Christmas and New Year celebrations in the NCT of Delhi. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement