नागरिकता संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा जारी है. बिल पेश करते हुए गृह मंत्री ने अमित शाह ने कहा कि यह अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है. गृह मंत्री ने लोकसभा में बिल का ब्योरा भी दिया और कहा, तीन देशों से भारत आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता का अधिकार मिलेगा. वहीं कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया. ज्यादा जानकारी और अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक.
Union Home Minister Amit Shah introduced the Citizenship (Amendment) Bill in Lok Sabha on Monday. Citizenship (Amendment) Bill seeks to grant Indian citizenship to non-Muslim refugees from Pakistan, Bangladesh and Afghanistan escaping religious persecution there. Parliament witnessed ruckus over the bill. For more details and other important news updates, watch Shatak Aajtak.