पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण के चुनाव में बंपर वोटिंग हुई है. तीन जिलों की 31 सीटों पर कुल 78 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज हुआ है. कूचबिहार में मुस्लिम वोटों को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि हमने बोला होता कि हिंदू एक हो जाओ तो चुनाव आयोग का नोटिस आ जाता. वहीं हावड़ा की रैली में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर वार किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को हार का अंदाजा हो गया है, इसलिए वे बार-बार नंदीग्राम में जीत की बात कह रही हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में एक दिन में कुल 5,100 नए केस सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हो गई है. देखें शतक.
With a turnout of 77.68 per cent recorded till 5:30 pm, voting in the third phase of the West Bengal Assembly Elections ended on Tuesday, 6 April. Ballots were cast in 31 seats spread across three districts i.e, 16 in South 24 Parganas, 7 in Howrah, and 8 in Hooghly. Some incidents of violence were reported from parts of districts where voting was held in the third phase. Watch this episode of Shatak Aajtak.