scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में एक दिन में 11,491 नए Corona केस, Mamata के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का बैन! देखें शतक

Delhi में एक दिन में 11,491 नए Corona केस, Mamata के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का बैन! देखें शतक

दिल्ली में कोरोना संकट ने नए रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एक दिन में साढ़े 11 हजार के नए केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 72 लोगों ने जान गंवा दी है. 5 दिसंबर के बा से संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. कुल एक्टिव केस 38 हजार से ज्यादा मामले हो गए हैं. खतरे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक बुलाई. वहीं ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. मुस्लिम के एकजुट वाले बयान पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है. आज रात 8 बजे से ही यह बंदी लागू है. वहीं चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी कल धरने पर बैठेंगी. देखें शतक, सईद अंसारी के साथ.

More than 11,000 new confirmed infections have pushed Delhi's tally of active Covid-19 cases beyond the 38,000-mark. The national capital also recorded 72 more virus-related deaths on Monday. The current fourth wave of the pandemic is spreading at a rapid rate that has left many people baffled. Mamata Banerjee has been banned from campaigning for 24 hours for inciting voters to gherao central police forces during polling. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement