दिल्ली में कोरोना की मार जारी है. कोरोना काल के बीच छठ त्योहार पर जमकर सियासत हो रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के फैसले के खिलाफ बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है. घाटों पर छठ पूजन की इजाजत देने की मांग को लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली सरकार छठ पूजा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक भी करेगी. वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में घाटों पर छठ मनाने की पाबंदी नहीं होगी. 52 घाटों पर जोरदार तैयारियां की गई हैं. देखिए शतक, रोहित सरदाना के साथ.