लगातार बारिश की वजह से दिल्ली बेहाल, जखीरा अंडर पास बन गया तालाब. जलभराव की वजह से बंद किया गया अंडरपास, कमर तक पानी में आते दिखे लोग. अंडरपास से गुजरने की कोशिश में फंस गई कुछ गाड़ियां, धक्का देकर निकालने की कोशिश. मौसम विभाग के मुताबिक, 2009 के बाद सितंबर में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड. दिल्ली और आस पास के इलाकों में सुबह से हो रही है तेज बारिश, आसमान में छाए हैं बादल. मौसम विभाग ने जताया अनुमान, दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश. बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, कई जगहों पर भारी बारिश. अगले 2 दिन तक दिल्ली - एनसीआर में बारिश का अनुमान, 2 दिन के लिए यलो अलर्ट. सुबह काम पर जाने वालों को हो सकती है मुश्किल, बारिश की वजह से जलजमाव. देखें शतक आजतक.
The India Meteorological Department (IMD) has issued an orange alert in Delhi, predicting moderate to heavy rainfall in the city on Wednesday. The weather department has also warned of waterlogging and disruption in traffic.