देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं. इस बीच दिल्ली के अशोका होटल को कोविड केयर फैसेलिटी में बदल दिया गया है. यहां पर करीब 100 कमरों को कोविड केयर सेंटर के लिए रिजर्व किया गया है. इनका इस्तेमाल दिल्ली हाई कोर्ट के जज, अफसर और उनके परिजनों के लिए किया जाएगा. ये तब हुआ है जब पिछले महीने दिल्ली की कई जिला अदालत, हाई कोर्ट के कुछ जज कोरोना की चपेट में आए थे. अशोका होटल में अब ये व्यवस्था की गई है, जिसे प्राइमस हॉस्पिटल द्वारा मैनेज किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Delhi government has ordered the Ashoka Hotel to convert 100 rooms into a Covid care facility exclusively for judges and judicial officers of the Delhi High Court and their families.Several district court and High court judges have tested positive for Covid-19 in the past month. The facility will be managed by Primus Hospital, Chanakyapuri. Watch the video for more information.