scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: हड़ताल खत्म करने के लिए डॉक्टरों ने ममता के सामने रखी ये शर्तें

शतक आजतक: हड़ताल खत्म करने के लिए डॉक्टरों ने ममता के सामने रखी ये शर्तें

कोलकाता में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकला है. सुरक्षा की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ डॉक्टरों ने  बोला हल्ला.  लगातार चार दिनों से पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. इस हड़ताल को देश भर के डॉक्टरों ने समर्थन दिया. बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म कराने के लिए ममता बनर्जी एक्शन में हैं. सीनियर डॉक्टरों के साथ आगे की रणनीति पर मंथन किया. काम पर लौटने के लिए डॉक्टरों ने सरकार के सामने कुछ शर्तें रखी है और ममता से धमकी वाले बयान भी वापस लेने की मांग की.

Doctors at major government-run hospitals in all India staged protests on Friday in solidarity with the ongoing agitation by junior doctors in West Bengal against the assault on their colleagues in the state. The BJP Mahila Morcha protested and took out a candle march in Kolkata over violence against doctors. Agitating doctors in West Bengal have set six conditions, including an unconditional apology from Chief Minister Mamata Banerjee, for withdrawing the strike.

Advertisement
Advertisement