scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: उत्तर भारत में डगमगाई धरती, जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक महसूस हुए भूकंप के झटके

शतक: उत्तर भारत में डगमगाई धरती, जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक महसूस हुए भूकंप के झटके

कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर और अन्य इलाकों में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए. लोगों के मुताबिक जमीन काफी तेज हिली थी जिस वजह से सभी डर गए. इससे पहले 14 जनवरी को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बातचीत कर जानकारी ली. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.

Strong tremors were felt in Jammu and Kashmir, Delhi-NCR, and other areas after an earthquake measuring 5.7 on the Richter scale hit Afghanistan on Saturday morning, as per the National Center for Seismology. The earthquake took place at around 9:46 am and was located at the depth of 181 kilometers beneath the surface of the earth. The epicenter of the earthquake was in the Afghanistan-Tajikistan border region. Watch Shatak Aajtak's complete episode.

Advertisement
Advertisement