पश्चिम बंगाल में हिंसा की शिकाय़तों पर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, एक दिन पहले कल रात 10 बजे खत्म होगा चुनाव प्रचार. पश्चिम बंगाल में 19 मई को 9 सीटों पर होगा सांतवें और आखिरी दौर का मतदान, तय कार्यक्रम के मुताबिक 17 मई को था प्रचार का आखिरी दिन. पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अत्री भट्टाचार्य पर गिरी गाज, चुनाव के कामों से अलग किए गए. ममता सरकार को चुनाव आयोग का झटका, ADG CID राजीव कुमार को हटाकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय भेजा. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिला बीजेपी का डेलिगेशन, अमित शाह के रोड शो में हिंसा को लेकर की शिकायत.
As the political stir and violence has reached to the maximum in West Bengal, Election Commission of India cut short the time period for the election campaign in the state.The state is going to witness polling on May 19.The Election Commission considered the complaints of violence, and made a decision to curtail election campaign one day prior to the listed period. As per the orders of Election Commission the Home Secretary of West Bengal Atri Bhattacharya and ADG CID Rajiv Kumar have been removed from their postings.