scorecardresearch
 
Advertisement

इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल किसानों के साथ धोखा, बोले Shiv Sena नेता Sanjay Raut, देखें शतक

इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल किसानों के साथ धोखा, बोले Shiv Sena नेता Sanjay Raut, देखें शतक

मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और पशुपति पारस, डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बंधोपाध्याय मौजूद रहे हैं. वहीं बैठक शामिल हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल किसानों के साथ एक धोखा बताया है. दूसरी ओर पीएम मोदी पर डेरेक ओ ब्रायन ने तंज कसा है ट्वीट में लिखा कि पौने 2 घंटे की बैठक में केवल 9 मिनट तक प्रधानमंत्री मौजूद रहें, जिसमे 4 मिनट तक हमसे की बात. इसके अलावा NDA बैठक में सहयोगी दलों से पीएम मोदी ने शांतिपूर्ण तरीके से चर्चा में सक्रिय रहने की अपील की है. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi called an all-party meeting ahead of the monsoon session. Shiv Sena leader Sanjay Raut, who attended the meeting, has called the Electricity Amendment Bill a hoax with the farmers. On the other hand, Derek O'Brien has taken a jibe at PM Modi's all-party meeting. Watch this video for other news.

Advertisement
Advertisement